"विकास" दुबे सरेंडर्स....
कौन सी नई बात हो गई??
विकास तो कभी का सरेंडर हो चुका है, काल कोठरी में बंद है, इलेक्शन के समय और यदा कदा कुछ दिनों की पैरोल मिलती है, फिर अन्दर!
हां, इस विकास का एक भाई है, मिस्टर विकास, मिस्टर इंडिया की तरह...दिखता नहीं, मगर होता है..किसका, कितना, कैसे, कब, ये पर्दे के अंदर की बात है। जिस तरह मिस्टर इंडिया लाल बत्ती में ही दिख पड़ता था, ये मिस्टर विकास, सत्ता, राजनीति, बाहुबल के गलियारों में घूमता, फिरता, टहलता दिख पड़ता है।
यकीनन, दर्शन लाभ लेने हेतु आपको भी वहां विराजमान होना अनिवार्य है। दूसरे शब्दों में आपको लाल बत्ती के सानिध्य में होना चाहिए।
दुजी खबर की विकास एनकाउंटर में मारा गया..ये भी कौन सी नई बात हो गई?
काल कोठरी में बंद विकास वैसे भी रहता तो एनकाउंटर वाले मोड में ही है ना? एनकाउंटर होना, कोमा में जाना, चुनाव के समय स्वास्थ लाभ होना, चुनाव के पश्चात फिर कॉमप्लीकेशनस के साथ वेंटिलेटर पर जाना, इन राजनीतिसैर्गिक विपदाओं से विकास सदैव "विक" होता रहा है और रहती है तो बस उसकी "आस"...
हां, मिस्टर विकास की बात भिन्न है। वो एनकाउंटर या सरेंडर के खेल से अछूता है.. संभवतः रिजर्वेशन या आरक्षण कोटे में है।
विडम्बना देखिए कि दोनो विकासों में कितना फर्क है, एक काल कोठरी में बंद, लुप्त, आम जन के दायरे से ओझल और दूजा - हस्ता, खेलता, इठलाता, नजरों में, मगर फिर भी मिस्टर इंडिया की तरह आम जनता के नज़रों से अदृश्य.. ओझल!
विकास शतरंज के खेल की बिसात पर रचे प्यादों की तरह है..जिनका अपना कोई वजूद नहीं होता.. कौन सी चाल कब और कैसे चली जाए, ये केवल राजा, वज़ीर और राजदरबार के दरबारी अपने अपने हिसाब से तय करते है..प्यादे तो बस सरेंडर और एनकाउंटर होते रहते है..
विकास - आम जनता ।।
मिस्टर विकास - शासन, प्रशासन, सत्ता के गलियारों के यार और मित्र परिवार ।।
राजनीति सैर्गिक - नैसर्गिक ।।
(The blog writer/compiler is a Management Professional and operates a Manpower & Property Consultancy Firm. Besides, he is Ex President of "Consumer Justice Council", Secretary of "SARATHI", Member of "Jan Manch", Holds "Palakatva of NMC", is a Para Legal Volunteer, District Court, Nagpur, RTI Activist, Core Committee Member of Save Bharat Van Movement, Paryavaran Prerna "Vidarbha", Member of Alert Citizen Group, Nagpur Police, Member of Family Welfare Committee formed under the directions of Hon. Supreme Court
Twitter: @amitgheda).